जम्मू-कश्मीर : बारामूला जिले में आतंकवादियों ने किया पुलिस दल पर हमला
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सोपोर इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि हमले में किसी की जान नहीं गई या कोई घायल नहीं हुआ. आतंकियों ने ये हमला ऐसे वक्त किया है जब जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने की दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है.
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर जिले के बातपोरा में पुलिस दल पर 10 बजकर 20 मिनट पर गोली चलाई गई. अधिकारियों ने बताया कि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की या किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आर्टिकल 370 को निरस्त करने के विरोध में क्षेत्र में पूर्ण रूप से बंद है.
आज से ठीक 717 दिन पहले भारत की संसद के निचले सदन लोकसभा में संविधान के आर्टिकल 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया गया था. 72 सालों तक जम्मू कश्मीर और देश के बीच अनुच्छेद 370 की जो फांस थी, जिसे आज ही के दिन 2 साल पहले इतिहास बना दिया गया और एक नए कश्मीर की कहानी लिख दी.
जब से धारा 370 हटी है तब से आतंकवाद की घटनाओं में भी कमी आई है. अगस्त 2017 से जुलाई 2019 तक जम्मू कश्मीर में 129 आम नागरिक मारे गए, 211 सुरक्षा बलों के जवान शहीद हुए और 509 आतंकवादी भी मारे गए.
धारा 370 हटने के बाद अगस्त 2019 से अगस्त 2021 तक 66 आम नागरिकों की मौत हुई, यानी 49 प्रतिशत की कमी आई. सुरक्षाबलों के 131 जवान शहीद हुए यानी 62 प्रतिशत की कमी आई और 365 आतंकवादियों को भी मार गिराया गया. यानी आतंकवादियों के मारे जाने में भी 28 प्रतिशत की कमी आई है.