दिल्ली : नौ साल की बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के मामलें को क्राइम ब्रांच करेगी हैडल
दिल्ली कैंट के नांगल राया में नौ साल की बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के मामलें को लेकर अब न्याय की मांग और तेज हो गई है. दिल्ली पुलिस ने लगातार बनते राजनीतिक दवाब और मामले की गंभीरता को देखते हुये
अब इसकी जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है. दिल्ली पुलिस की ओर से आधिकारिक रूप से जानकारी दी गई है कि इस मामले की जांच को और तेज व वैज्ञानिक लिहाज से गति प्रदान करने के लिये क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है.
बताते चलें कि इस आज घटनास्थल पर बच्ची के पीड़ित परिवार से मुलाकात करने वाले नेताओं को तांता लगा रहा है. दिल्ली केमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, नेशनल एससी एसटी आयोग की टीम और दूसरे छोटे बड़े नेता पहुंचे. इस सभी दवाब के बीच अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है.
दिल्ली पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक नांगल राया मामले में मामला दो अगस्त को एफआईआर नंबर 261/21 दिल्ली कैंट थाने में दर्ज किया गया था. अब इस मामले को त्वरित जांच के लिये क्राइम ब्रांच को सौंपा जा रहा है.
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि जो बच्ची के साथ अन्याय हुआ है वह बेहद दुखद है. बच्ची को वापस नहीं लाया जा सकता. लेकिन दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.
दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार को ₹10 लाख का मुआवजा देगी. शादी में इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए जाएंगे. इस केस में दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील भी लगाएगी ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा हो.
दिल्ली के अंदर कानून व्यवस्था को ठीक करने की बेहद आवश्यकता है. कानून व्यवस्था को सुधारने की बहुत जरूरत है, केंद्र सरकार से अपील है कि इस मामले में सख्त कदम उठाए.
दिल्ली सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी. दिल्ली देश की राजधानी है वहां यदि इस तरह की घटनाएं घटती हैं तो यह अच्छा मैसेज दुनिया के अंदर अच्छा नहीं जाता है. इससे लोग असुरक्षित महसूस करते हैं.
बताते चलें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी आज पीड़ित परिवार से मिलकर उनको न्याय दिलवाने का भरोसा दिया है.पीड़ित परिवार से मिलने पर राहुल गांधी ने कहा कि
वह नाबालिग लड़की के परिवार से मिले हैं जिसकी हाल ही में ओल्ड नांगल श्मशान घाट में उसके माता पिता की बिना सहमति के ही कथित रूप से बलात्कार, हत्या और दाह संस्कार कर दिया गया.