LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशसाहित्य

उत्तर प्रदेश : ग्राम पंचायतों के लिए 58000 से ज्यादा पंचायत सहायक भर्ती की प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों के लिए 58000 से ज्यादा ‘पंचायत सहायकों’ की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसके लिए आवेदन की लास्ट 17 अगस्त है. ‘पंचायत सहायकों’ की भर्तियां ग्राम सचिवालय में अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर या सहायक के पदों पर की जाएंगी.

इस भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है. ये अधिकारी आवेदन पर निगरानी रखेंगे, जिसमें वे आवेदन का पूरा लेखाजोखा देखेंगे और आवेदन करने में आ रही दिक्कतों को भी दूर करेंगे. ब्लॉक स्तर के सभी एडीओ व अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को नोडल बनाया गया है.

92 न्याय पंचातयों में पंचायत सहायक पद के आवेदन से जुड़े कामों के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं. ये अधिकारी अपनी न्याय पंचायत के गांवों से आने वाले आवेदन का ब्योरा रखेंगे, परीक्षण करेंगे और लिस्ट बनाएंगे.

नोडल अधिकारी देखेंगे कि आरक्षण का पालन हो रहा है या नहीं. पंचायत एससी, ओबीसी या महिला के लिए आरक्षित है तो आरक्षित श्रेणी का आवेदन आए या नहीं, गांव में कोरोना से मृतक व्यक्ति के परिवार से पत्नी, पुत्र आदि अगर आरक्षण श्रेणी को पूरा करते हैं और 12वीं पास हैं तो उनके आवेदन पर भी नजर रखेंगे.

डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति एक साल लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. हालांकि परफॉर्मेंस के आधार पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है. आवेदक को उसी ग्राम पंचायत में नौकरी मिलेगी जिसका अभ्यर्थी निवासी होगा. यानी अपनी ही ग्राम पंचायत में आवेदन किया जा सकता है.

ग्राम पंचायतों में डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर चयन के लिए किसी तरह की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. इस पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन 10वीं और 12वीं में मिले अंकों के आधार पर होगा. आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अभ्यर्थियों के 10वीं और 12वीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसी आधार पर भर्ती होगी.

अभ्यर्थियों को का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा उनकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी. उम्र की गणना एक जुलाई 2021 से की जाएगी. खास बात यह भी है कि आवेदन के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना है. यह पूरी तरह नि:शुल्क है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए अभ्यर्थियों को सादे कागज पर आवेदन लिखकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने ग्राम पंचायत या संबंधित विकास खंड या जिला पंचायती राज अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा.

Related Articles

Back to top button