LIVE TVMain Slideखबर 50देश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी युथ कांग्रेस के प्रदर्शन में हुए शामिल

भारतीय युवा कांग्रेस ने तेल की बढ़ी कीमतों और पेगासस मामले के संदर्भ में आज प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है लेकिन पीएम मोदी रोजगार के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते हैं.

राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी का काम हिन्दुस्तान की सच्चाई को दबाने का है. उनका यही काम है. हिन्दुस्तान के दो-तीन उद्योगपतियों के लिए वह ये काम करते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘क्या हिन्दुस्तान की सरकार रोजगार की बात करने देती है?

क्या हिन्दुस्तान की सरकार किसानों की बात करती है? अभी दिल्ली में छोटी सी बच्ची का बलात्कार हुआ, फिर उसकी हत्या हो गई. लेकिन क्या ये खबर आपने कहीं मीडिया में देखी. इनका लक्ष्य है हिन्दुस्तान के युवा की आवाज को दबाने का है. जिस दिन युवाओं ने अपनी आवाज उठाना शुरू कर दी, नरेंद्र मोदी सरकार गिर जाएगी.’

Related Articles

Back to top button