LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बढे कोरोना के मामले 200 से ज्यादा आये मरीज

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस फिर से पांव पसारने लगा है. दो दिन में सूबे में 500 केस रिपोर्ट हुए हैं और 8 लोगों की मौत हुई है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी प्रदेश में 253 केस सामने आए हैं. ‌

वहीं, चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. चंबा की 35 और कांगड़ा की 71 वर्षीय संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं जिला शिमला के 40 वर्षीय और जिला ऊना के 49 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की भी मौत हो गई. अहम बात यह है कि मंडी जिले में एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं. यहां दो दिन में 150 केस रिपोर्ट हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आकड़ों के अनुसार राज्य में लगभग 55 लाख 23 हजार पात्र लोग है, जिनका कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण किया जाना है. उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के दृष्टिगत राज्य में अब तक 38,90,475 लोगों को केाविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि राज्य में 13,10,577 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कुल 52,01,052 डोज कोविड-19 वैक्सीन की लगाई जा चुकी है. वहीं, अब टूरिस्ट के लिए हिमाचल में एंट्री से पहले कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. या फिर उन्हें वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगे होने चाहिए.

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 253 नए मामले आए हैं. चंबा जिले में 65, मंडी 54, हमीरपुर 38, कांगड़ा 34, शिमला 27, बिलासपुर 10, कुल्लू 14, सोलन चार, लाहौल-स्पीति चार, किन्नौर तीन, सिरमौर दो और ऊना में एक नया मामला आया है.

बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सरकार अलर्ट है. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 150 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 207088 पहुंच गया है.

इनमें से 201923 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मामले 1610 हो गए हैं. अब तक 3515 संक्रमितों की मौत हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 14740 सैंपल लिए गए.

Related Articles

Back to top button