लखनऊ विश्वविद्यालय में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर भर्तिया जल्द करे आवेदन
लखनऊ विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों के प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर भर्तियों (Lucknow University Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
इन पदों के लिए अभ्यर्थी एलकेयू की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 204 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
लखनऊ विवि ने 29 जुलाई 2021 को जारी नोटिफिकेशन में कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने 27 अक्टूबर 2020 को जारी विज्ञापन के अनुसार संबंधित पदों के लिए आवेदन किया था. उन्हें दोबारा से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.
इतने रिक्त पदों पर होगी भर्तियां
असिस्टेंट प्रोफेसर – 171 पद
एसोसिएट प्रोफेसर – 21 पद
प्रोफेसर – 11 पद
डायरेक्टर – 1 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास यूजीजी एक्ट 2018 के अनुसार योग्यता होनी चाहिए. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थी का चयन केवल इंटरव्यू प्रक्रिया के तहत ही किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी.
आवेदन फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1500 रुपए आवेदन फीस देना होगा. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1200 रुपए आवेदन फीस निर्धारित किया गया है.
Lucknow University Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन की अंतिम तिथि – 20 अगस्त 2021
आधिकारिक बेवसाइट – lkouniv.ac.in