LIVE TVMain Slideदेशसाहित्य

उत्तर प्रदेश में आज हुआ बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन कोरोना नियमों का करना होगा पालन

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में शुक्रवार को यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कोविड नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में छह अगस्त को होने वाली

संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के लिए सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा सेंटरों पर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ नया प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखना होगा.

इस बारे में राज्य समंवयक प्रो अमिता बाजपेयी ने बताया कि सभी संबंधित अभ्यर्थियों को ई-मेल और मोबाइल मैसेज के द्वारा परीक्षा केंद्रों के इस परिवर्तन से अवगत करा दिया गया है.

अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड का अपना नया प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. अब तक करीब साढ़े पांच लाख अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र ले लिया है.

राज्य के सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. इसके अलावा कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना किट भी सभी परीक्षा सेंटर पर उपलब्ध रहेगी.

प्रत्येक परीक्षा-केंद्र पर कोविड-19 को प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का पूर्ण पालन कराया जा रहा है. इसके लिए प्रत्येक परीक्षार्थी की थर्मल-स्क्रीनिंग, सभी परीक्षा-कक्षों एवं फर्नीचर आदि को सैनिटाइज कराने की पूरी व्यवस्था की गई है.

Related Articles

Back to top button