राजस्थान के इन छह जिलों में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच होंगे पंचायत चुनाव
राजस्थान के छह जिलों भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और सिरोही के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान तीन चरणों में होगा.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रथम चरण के लिए 26 अगस्त, दूसरे चरण के लिए 29 अगस्त और तृतीय चरण के लिए 1 सितंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. जबकि 4 सितंबर को संबंधित जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी.
आयोग के अनुसार चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही इन सभी 6 जिलों के निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचर संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी.
चुनाव आयुक्त पी. एस. मेहरा ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर चुनावी रैलियों, आम सभाओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उम्मीदवार केवल पांच समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे.
उन्होंने बताया कि तीनों चरणों के चुनाव के लिए 11 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी. नाम निर्देशन पत्र 16 अगस्त 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. 15 अगस्त को (रविवार) को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाएंगे. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 17 अगस्त को की जाएगी, जबकि 18 अगस्त अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
उन्होंने बताया कि मतगणना चार सितंबर को जिला मुख्यालयों पर होगी. प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितंबर (सोमवार) को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर (मंगलवार) को होगा.