LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

सोने-चांदी के दाम में आई आज एक बार फिर गिरावट जाने आज के क्या है भाव ?

सोने-चांदी के दाम में आज शुक्रवार 06 अगस्त को एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में अगर सोने की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो ये अच्छा मौका है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के दाम 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 47,480 रुपये पर आ गया. इसके साथ ही चांदी में भी भारी गिरावट देखी गई है.

जानिए आज किस रेट में बिक रहा 10 ग्राम गोल्ड मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के दाम 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 47,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

चांदी का भाव अगर चांदी की बात की जाए तो आज इसके दाम में खासी गिरावट देखी गई है. आज 1 किलो चांदी का भाव 0.41 फीसदी की गिरावट के बाद 66,720 रुपये पर आ गए हैं.

90,000 रुपये के स्‍तर को पार कर सकता है गोल्‍डकोरोना वायरस के खिलाफ वैक्‍सीनेशन की रफ्तार बढ़ने के साथ दुनियाभर में सोने की कीमतों में उठापटक जारी है.

इस बीच 25 करोड़ डॉलर के क्‍वाडरिगा इग्नियो फंड को संभालने वाले डिएगो पैरिला का कहना है कि गोल्‍ड की कीमतें अगले 3 से 5 साल के भीतर दोगुनी हो जाएंगी.

इस दौरान सोने की अंतरराष्‍ट्रीय कीमत 3000-5000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच सकता है. डिएगो के अनुमान को भारत के लिहाज से समझें तो अगले 5 साल में सोने की कीमतें 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर को पार कर सकती हैं.

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धताबता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं.

इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

Related Articles

Back to top button