LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

काइली जेनर गोल्ड डस्ट में रंगी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर की शेयर

काइली जेनर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर सिर से पैर तक गोल्ड डस्ट में रंगी हुई अपनी एक तस्वीर शेयर की. काइली ने खुद को टॉपलेस दिखाते हुए एक तस्वीर शेयर की, जो सोने की बिकिनी बॉटम्स के साथ गोल्ड डस्ट में रंगी हुई थी. स्मोकी आई लुक, गोल्ड हूप्स और फुल ब्लोआउट ने उनके गोल्डन लुक को कम्पलीट किया.

काइली ने 10 अगस्त को अपने 24वें जन्मदिन के संदर्भ में पोस्ट साझा किया. वह अपने जन्मदिन पर अपने ब्यूटी ब्रांड के लिए 24,000 गोल्ड थीम वाला संग्रह लॉन्च करेंगी.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, “आह ! मेरा जन्मदिन 8 दिनों में है! और निश्चित रूप से मुझे एक और बर्थडे कलेक्शन के साथ जश्न मनाना था! मेरे 24वें जन्मदिन के लिए 24,000 सोने की थीम 10 अगस्त को लॉन्च हो रही है. मैं कल इस कलेक्शन को अपने स्टोरीज में शेयर करना का और इंतदार नहीं कर सकती! बने रहें एटदरेटकाइलीकॉस्मेटिक.”

https://www.instagram.com/p/CSE_ZPBloQK/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2c3575f0-5fd6-4a44-94ed-98e927e7b737

बता दें कि हर साल ही काइली का बर्थडे उनके फैंस के लिए बेहद खास होता है ऐसे में इस बार भी सभी उनके बर्थडे का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. काइली जेनर अमेरिकी मॉडल और बिजनेसवुमेन हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी बोल्ड और बिकिनी लुक वाली तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

काइली जेनर एक सेंशेसनल डीवा है. वह लोगों को अट्रैक्ट करने से पीछे नहीं हटती हैं. काइली की एक बेटी भी है. बता दें कि काइली रैपर ट्रैविस स्कॉट के साथ रिलेशन में थीं हालांकि दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया था.

Related Articles

Back to top button