LIVE TVMain Slideदेश

देश में कोरोना का कहर जारी बीते 24 घंटों में आये 38,628 नए मामले

अगस्त में दूसरी बार कोरोना संक्रमण के मामले 40 हजार से कम दर्ज हुए हैं. लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ा है. इस महीने पहली बार एक दिन में 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.

शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,628 नए कोरोना केस आए और 617 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 40,017 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2006 एक्टिव केस कम हो गए.

इससे पहले 2 अगस्त को 30,549 कोरोना केस आए थे. इसके अलावा 1 अगस्त को 40134, 3 अगस्त को 42625, 4 अगस्त को 42982, 5 अगस्त को 44643 कोरोना केस आए थे.

महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 18 लाख 95 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 27 हजार 371 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है

कि 3 करोड़ 10 लाख 55 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अभी भी चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 12 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 18 लाख 95 हजार 385
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 10 लाख 55 हजार 861
कुल एक्टिव केस- चार लाख 12 हजार 153
कुल मौत- चार लाख 27 हजार 371
कुल टीकाकरण- 50 करोड़ 10 लाख 9हजार डोज दी गई

केरल में शुक्रवार को कोविड के 19,948 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 लाख 13 हजार 551 हो गयी. जबकि 187 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 17,515 पर पहुंच गयी.

नए मामलों में मलाप्पुरम में सर्वाधिक 3417 नए मरीज सामने आए. इसके बाद एर्नाकुलम में 2310, त्रिशूर में 2167, कोझिकोड में 2135, पलक्कड़ में 2031, कोल्लम में 1301, अलाप्पुझा में 1167, तिरुवनंतपुरम में 1070 और कन्नूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 993 नये मामले सामने आए.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 6 अगस्त तक देशभर में 50 करोड़ 10 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 49.55 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 47 करोड़ 83 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Related Articles

Back to top button