LIVE TVMain Slideदेशबिहारसाहित्य

बिहार में खुले नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए आज से स्कूल

कोरोना काल में लंबे समय तक बंद रहने के बाद आज से बिहार में नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए स्कूल खुल गए हैं. वहीं, पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 16 अगस्त से वर्ग का संचालन होगा.

सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण में गिरावट देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया है. स्कूलों के साथ ही कोचिंग संस्थानों को भी खोलने का फैसला किया गया है.

राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे. सरकार ने आज से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया है.

प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल एवं शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे. सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी. हालांकि, दुकानों और प्रतिष्ठानों में केवल कोविड टीका प्राप्त कर्मियों को ही काम करने की अनुमति होगी. इस बाबत मालिकों को संबंधित थाना को सूची उपलब्ध करानी होगी.

ये नियम कोचिंग संस्थानों और स्कूलों के लिए भी लागू होगा. कोरोना टीका प्राप्त कर्मी ही संस्थानों में काम कर पाएंगे. वहीं, स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा सभी बच्चों को कोविड संबंधित गाइडलाइंस की जानकारी देनी होगी.

ताकि वो सभी बातों को समझें और जरूरत अनुसार अपने अभिभावकों को भी समझा सकें. वहीं, अनलॉक-5 की अवधि के दौरान कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button