बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरा
अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने शुक्रवार शाम उन्नाव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विपक्षी दलों पर ताबड़तोड़ हमले किए.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की साइकिल पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा की हम राफेल उड़ा रहे हैं, उन्हें साइकिल चला लेने दो. वहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा
ब्राह्मणों को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाने को लेकर साक्षी महाराज ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने ब्राह्मणों के एनकाउंटर पर बोलते हुए कहा की जो माफिया हैं और गलत हैं, उनकी जाति नहीं होती.
सांसद साक्षी महाराज ने कहा की माफिया केवल माफिया होते हैं और माफियाओं का इलाज पुलिस का डंडा होता है. वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी द्वारा बीजेपी में सीएम पद के ब्राह्मणों के चेहरे पर दिए गए
बयान को लेकर सांसद ने कहा की बीजेपी चेहरे पर नहीं, सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास और विकास के नाम पर चुनाव लड़ती है और विकास के मुद्दे पर सपा
कांग्रेस, बसपा बात करना चाहे तो कर सकती है. साक्षी महाराज ने कहा की चुनाव विकास के नाम पर ही होगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर लगे जासूसी के आरोपों को निराधार बताया.
इससे पहले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव में आयोजित हुए कार्यक्रम में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला था. सांसद साक्षी महाराज ने मंच से बोलते हुए
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव से कह दो योगी जी को ठोकना आता है, जरा बच के रहें, कहीं उनका नंबर न आ जाये.
दरअसल अभी कुछ दिन पूर्व सीएम और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्नाव आये थे. जहां उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा था कि योगी जी को कंप्यूटर चलाना नही आता, बल्कि उन्हें ठोंकना आता है. जिस पर आज उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पलटवार किया है