उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक महिला का अधजला शव मिलने से मची सनसनी
यूपी के बांदा जिले में एक महिला का अधजला शव मिलने से हड़ंकप मच गया है. महिला लापता बताई जा रही थी. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) भास्कर मिश्रा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को पुलिस लाइन के नजदीक चांदमारी मैदान के गड्ढे से 35 वर्षीय महिला का अधजला शव बरामद हुआ है. मृतका की पहचान शहर के जरैली कोठी मुहल्ले की रहने वाली सफीउन निशा पत्नी शाकिर के रूप में हुई है.
एसएचओ ने बताया कि महिला गुरुवार की शाम घर से शौच के लिए निकली थी, तभी से लापता थी. उन्होंने आगे बताया कि किसी ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी नहीं दर्ज करवाई गई थी. एसएचओ ने कहा, प्रथमदृष्टया महिला की हत्या कर शिनाख्त मिटाने के लिए शव जलाया जाना प्रतीत हो रहा है.
मिश्रा ने बताया कि महिला के पिता इमाम बक्श ने मौखिक तौर पर उसके पति पर ही हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया है. शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अध्ययन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.