बिहार की राजधानी पटना में हत्या जैसी घटनाओं को दिया अंजाम
बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपराधी गोलीबारी, लूट व हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पटना में बीते 24 घंटे में गोलीबारी की तीन घटनाएं सामने आईं हैं.
पहली घटना पटना के रामकृष्ण नगर की है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद वे मौके से फरार हो गए.
इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. दूसरी घटना पटना से सटे बिहटा की है, जहां बीती रात अपराधियों ने दवा दुकानदार सोनू कुमार को गोली मार दी
इस घटना में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. ऐसे में उसे आननफानन निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी अनुसार सोनू दुकान बंद कर घर लौट रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
गोलीबारी की सूचना पाकर बिहटा थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार और दानापुर डीएसपी संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की में जुट गए. पुलिस आस-पास इलाके में लगे
सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में लगी हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. घायल के परिजनों को भी नहीं पता कि आखिरकार सोनू को गोली क्यों मारी गई.
वहीं, कल देर शाम ही कंकड़बाग में भी अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके दहशत फैला दी. घटना की सूचना मिलने के बाद कंकड़बाग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय अपराधी लोगों पर वर्चस्व को लेकर मारपीट करते हैं और फायरिंग करके दहशत फैलाते हैं.