LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश : भारी बारिश के चलते बेतवा नदी आई उफन पर अलर्ट हुआ जारी

उत्तर प्रदेश के ललितपुर और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में हो रही भारी बारिश के चलते बेतवा नदी उफना गई है. इस नदी पर बने बुन्देलखण्ड के दो प्रसिद्ध बांध राजघाट और माताटीला में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है. शुक्रवार को राजघाट बांध से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे माताटीला बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है.

इस स्थिति को देख माताटीला बांध के 20 गेट खोल दिए गए हैं. अभी और पानी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. प्रशासन ने बेतवा नदी के आसपास के गांव के लोगों को अलर्ट कर दिया है. दोपहर के समय राजघाट बांध में पानी का जलस्तर 367.75 मीटर पहुंचने के बाद पानी की निकासी की गई. इसमें माताटला भी लबालब हो गया.

बांध में तेजी से बढ़ रहे पानी को देख 20 गेट खोले गए, जिनमें से 16 गेट इस सीजन में पहली बार 10 फुट की ऊंचाई से खोले गए 4 गेटों को 8 फुट की ऊंचाई पर खोला गया है.

सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि देर शाम तक माताटीला बांध से तीन लाख क्यूसेक पानी बेतवा में छोड़ा जा चुका है. दिन-रात राजघाट बांध से और पानी छोड़ने की संभावना जताई जा रही थी.

गौरतलब हो कि ललितपुर बुन्देलखण्ड का पहला ऐसा जनपद है, जहां सर्वाधिक बांध हैं. ललितपुर समेत सीमावर्ती मध्य प्रदेश के जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते अब इस जिले के बांधों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है. प्रशासन ने बांधों की सुरक्षा बढ़ा दी है.

Related Articles

Back to top button