आशका गोराडिया का पोल डांस सोशल मीडिया पर हो रहा काफी वायरल

आशका गोराडिया का एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो पोल डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. आशका गोराडिया के पोल डांसिंग सत्र से इंस्टाग्राम पर एक नई लहर चल पड़ी है.
उन्होंने अपने शनिवार के विशेष पोल डांस वीडियो के लिए एक ब्लैक स्कर्ट और मैचिंग ब्रा-लेट को चुना. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, वीकेंड पर चिल करने के अपने विचार की एक झलक साझा करते हुए.
आशका गोराडिया ने खुद को फीमेल फेटेल बताते हुए लिखा: “यह ब्लैक ब्यूटी मुझे ठीक कर देती है!” अभिनेत्री ने अपना वीडियो मिल्क के डेविल डेविल गाने पर सेट किया जिसे फैंस कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं.
हम शर्त लगा सकते हैं कि स्कर्ट में डांस कर रही आशका गोराडिया से आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. आशका के डांस पर आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस मौनी रॉय ने कमेंट सेक्शन में आशका के लिए चीयर किया.
आपको बता दें कि आशका गोराडिया रेनी कॉस्मेटिक्स नाम के एक कॉस्मेटिक ब्रांड की मालकिन हैं और पीस ऑफ ब्लू योगा का भी हिस्सा हैं, जिसे उनके पति चलाते हैं. एक्टिंग के मामले में आशका
गोराडिया आखिरी बार 2019 में टीवी सीरियल डायन में नजर आई थीं. उन्होंने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4, बिग बॉस 6 और नच बलिए 8 जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया है.