LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

आशका गोराडिया का पोल डांस सोशल मीडिया पर हो रहा काफी वायरल

आशका गोराडिया का एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो पोल डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. आशका गोराडिया के पोल डांसिंग सत्र से इंस्टाग्राम पर एक नई लहर चल पड़ी है.

उन्होंने अपने शनिवार के विशेष पोल डांस वीडियो के लिए एक ब्लैक स्कर्ट और मैचिंग ब्रा-लेट को चुना. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, वीकेंड पर चिल करने के अपने विचार की एक झलक साझा करते हुए.

https://www.instagram.com/reel/CR-rOCWjAu3/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9cf7ba55-bfc9-4c77-b4df-50bc33673b44

आशका गोराडिया ने खुद को फीमेल फेटेल बताते हुए लिखा: “यह ब्लैक ब्यूटी मुझे ठीक कर देती है!” अभिनेत्री ने अपना वीडियो मिल्क के डेविल डेविल गाने पर सेट किया जिसे फैंस कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं.

हम शर्त लगा सकते हैं कि स्कर्ट में डांस कर रही आशका गोराडिया से आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. आशका के डांस पर आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस मौनी रॉय ने कमेंट सेक्शन में आशका के लिए चीयर किया.

https://www.instagram.com/reel/CRy8XeKpnzH/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d83e4807-fa69-4bdc-9c0f-5928f06c5c8f

आपको बता दें कि आशका गोराडिया रेनी कॉस्मेटिक्स नाम के एक कॉस्मेटिक ब्रांड की मालकिन हैं और पीस ऑफ ब्लू योगा का भी हिस्सा हैं, जिसे उनके पति चलाते हैं. एक्टिंग के मामले में आशका

गोराडिया आखिरी बार 2019 में टीवी सीरियल डायन में नजर आई थीं. उन्होंने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4, बिग बॉस 6 और नच बलिए 8 जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया है.

Related Articles

Back to top button