LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

अभिनेत्री सनी लियोनी ने फिल्म ‘शिरो’ की शूटिंग की पूरी

सनी लियोनी उन चुनिंदा हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पिछले साल लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद काम करना शुरू कर दिया था. वे इस साल भी अपनी फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग में व्यस्त रही हैं.

एक इंटरव्यू में, सनी ने कहा था कि वे काम पर वापस लौटने को लेकर पक्का नहीं थीं. उन्होंने यह भी सोचा था कि सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से काम करना, अपने और अपने परिवार के सर्वाइवल के लिए जरूरी है.

एक्ट्रेस ने हाल में कई भाषाओं में रिलीज हो रही फिल्म ‘शिरो’ की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म को श्रीजीत विजयन ने डायरेक्ट किया है. सनी ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने फिल्म में अपने स्टंट खुद किए हैं और एक्शन सीन्स को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनिंग भी ली थी. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो मलयालम, तेलुगु, तमिल और हिन्दी भाषा में रिलीज होगी.

खबरों की मानें, तो सनी ने फिल्म में अमेरिका में जन्मीं एक भारतीय मूल की महिला का रोल निभाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक छुट्टी के बाद उनका जीवन पूरी तरह बदल जाता है.

एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा था कि ‘शिरो’ ने उन्हें आगे बढ़ने और खुद को चुनौती देने के लिए प्रेरित किया है. वे इस रोल में अपना 100 फीसदी देकर खुश हैं. वे कहती हैं, ‘परफॉर्मेंस से लेकर एक्शन और लैंग्वेज सीखने तक, यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे मैंने अपना सब कुछ दिया. हमने केरल की खूबसूरत लोकेशंस पर शूटिंग की थी.’

बता दें कि वे फिल्म ‘शिरो’ के अलावा विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ‘अनामिका’ में भी नजर आएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी एक पीरियड ड्रामा ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव‘ में भी काम कर रही हैं.

Related Articles

Back to top button