जम्मू कश्मीर
J&K: 14 आतंकियों के घुसपैठ का वीडियो हुआ वायरल, इस सेक्टर में छिपे होने की आशंका
घाटी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हाल ही में एक आतंकी दल की घुसपैठ कराई है। इसमें उत्तरी कश्मीर का नया ऑपरेशनल कमांडर भी शामिल है, जो 13 सितंबर को सोपोर में हुई एक मुठभेड़ में मारे गए जैश कमांडर कारी साद उर्फ अली भाई की जगह लेगा।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में 14 आतंकी दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक वीडियो बना रहा है। दल ने करीब 20 दिन पहले कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर से घुसपैठ की है। वीडियो कुपवाड़ा के जंगलों में शूट किया गया है। इसमें 3 आतंकी घायल दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस बारे में पुलिस की ओर से कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक यह आतंकी दक्षिणी कश्मीर शिफ्ट हो चुके हैं, जबकि खाली खुबाब भाई नामक नया ऑपरेशनल कमांडर उत्तरी कश्मीर के सोपोर और उसके आसपास के इलाकों में मौजूद है।
दल में शामिल सभी आतंकी फिदायीन हमलावर हैं। उनके पास आधुनिक हथियार समेत रॉकेट लॉन्चर भी है, जो वीडियो में दिखाई दे रहा है। यह आतंकी पाकिस्तानी मूल के हैं और वे पंजाबी बोलते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो के अनुसार दल में दर्दा भाई, अमीर भाई, अमार भाई और खालिद भाई शामिल हैं और यह सभी घायल हैं। खुबाब भाई को डॉक्टर साहब भी बुलाया जाता है, वो घायल आतंकियों की मरहम पट्टी में महारत रखता है, जो वीडियो में भी देखने को मिल रहा है।