LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जाने भारतीय शेयर बाजार के हाल इन कंपनियों को हुआ बंपर फायदा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 2,22,591.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज,टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज,एचडीएफसी बैंक और HDFC रहीं.

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1690.88 अंक या 3.21 प्रतिशत के लाभ में रहा. पांच अगस्त को सेंसेक्स 54,717.24 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया.

सप्ताह में बजाज फाइनेंस को छोड़कर शीर्ष 10 की सूची की अन्य सभी कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ा.

सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 52,766.97 करोड़ रुपये बढ़कर 12,24,441.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 37,563.09 के उछाल के साथ 8,26,332.67 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी की 34,173.81 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,74,912.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 34,011.11 करोड़ रुपये बढ़कर 13,24,341.36 करोड़ रुपये पर और कोटक महिंद्रा बैंक का 24,585.18 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 3,52,708.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इन्फोसिस की बाजार हैसियत 17,078.94 करोड़ रुपये बढ़कर 7,02,898.22 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक की 10,181.46 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 4,83,030.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 8,705.23 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 5,57,111.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 3,525.22 करोड़

रुपये की बढ़त के साथ 3,88,800.70 करोड़ रुपये रहा. इस रुख के उलट बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 344.05 करोड़ रुपये घटकर 3,75,628.83 करोड़ रुपये रह गया.

शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.

Related Articles

Back to top button