लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी जा रहे है खरीदने तो रखे इन बातो का विशेष ध्यान
आप यदि लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले आपको कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना चाहिए. कई बार लोग जल्दबाजी में गलत पॉलिसी खरीद लेते हैं.
इसलिए आपको सोच-समझकर पॉलिसी खरीदनी चाहिए. इसके लिए आपको प्रीमियम, बजट, कंपनी, पॉलिसी की अवधि आदि बातों का ध्यान रखना चाहिए.
सबसे पहले आप यह तय करें कि आपको कितने जीवन बीमा कवर की आवश्कता है. इसके लिए आप कई फाइनेंस वेबसाइट के कैलकुलेटर की भी सहायता ले सकते हैं.
इसके साथ ही आपको बीमा पॉलिसी इंवेस्टमेंट की बजाए रिस्क कवरेज के रूप में देखना चाहिए. आमतौर पर माना जाता है कि सालाना आय का कम से कम 10 गुना का लाइफ इंश्योरेंस कवर लेना चाहिए.
पॉलिसी खरीदने से पहले आपको कंपनी का क्लेम रेश्यो देखना चाहिए. यदि आप टर्म प्लान खरीद रहे हैं तो 95 फीसदी क्लेम रेश्यो वाली कंपनियों को प्राथमिकता देनी चाहिए. बीमा एग्रीगेटर वेबसाइट्स पर क्लेम रेश्यो चेक किया जा सकता है. फिर अपने बजट के आधार पर कंपनी तय करें.
आप यदि जीवन बीमा कवर ज्यादा राशि का करना चाहते हों तो इसे एक बजाए अलग-अलग कंपनियों कराएं. मान लीजिए आप 50 लाख रुपये का कवर लेते हैं तो आपको दो कंपनी से 25-25 लाख रुपये कवर वाली पॉलिसी खरीदना चाहिए.
इसके दो फायदे रहते हैं. यदि व्यक्ति की मौत हो जाती है तो किसी वजह से एक बीमा कंपनी बीमा का दावा खारिज दूसरी से यह मंजूर होने की संभावना बचती है. दूसरा यदि कुछ साल बाद इश्योरेंस की जरूरत कम होने पर एक पॉलिसी को सरेंडर करके दूसरी चालू रख सकते हैं.
पॉलिसी की समयावधि काफी मायने रखती है. सामन्यतया लोगों के रिटायरमेंट तक उनकी ज्यादातर आर्थिक जिम्मेदारियां पूर हो जाती हैं. इसलिए पॉलिसी समयावधि इतनी हो जो रिटायरमेंट की उम्र के आसपास ही पूरी हो.
बीमा पॉलिसी के प्रीमियम, क्लेम सेटलमेंट रेश्यो, कवर की तुलना आपको करनी चाहिए. इसके लिए आप वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं. इसके लिए आजकल कई वेबसाइट हैं जिससे आप तुलना कर सकते है.
इसके बाद पॉलिसी के फीचर और बीमा की अपनी जरूरत के अनुसार पॉलिसी खरीद सकते हैं. आप पॉलिसी ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं. पॉलिसी ऑनलाइन खरीदना सस्ता और आसान रहता है.