LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने वर्कआउट करते तस्वीरें की शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिटनेस फ्रीक हैं. उनके वर्कआउट सेशन की तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं. हाल ही में उनकी योगा इंस्ट्रक्टर अंशुका परवानी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है,

जिसमें आलिया अर्धमत्स्येंद्रासन करती नजर आ रही हैं. फोटो में आलिया ने अपने बाल टॉप नॉट की तरह बांधे हुए हैं और वह पिंक टैंक टॉप और मजेंटा टाइट्स पहनी दिख रही हैं.

अंशुका ने आलिया की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ट्विस्ट एंड ग्लो. फोटो में आलिया के पीछे, उनके खूबसूरत घर की झलक देखी जा सकती है. दीवार पर पैनल्स के साथ-साथ घड़ी नजर आ रही है. इसके अलावा कमरे में एक लैंप भी दिखाई दे रहा है. साथ ही बड़ा पीला सोफा और वुडन कॉफी टेबल भी नजर आ रही है.

आलिया की योगा करते हुए तस्वीर देखकर सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने लिखा, आलिया बेहतरीन दिख रही हैं. स्टाइलिस्ट अनायता श्रॉफ अदजानिया ने लिखा, क्या ग्लो है.

आलिया ने भी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर करते हुए लिखा, योगा और सनशाइन. आपको बता दें कि आलिया ने कुछ दिनों पहले ही डार्क कॉमेडी फिल्म डार्लिंग्स की शूटिंग पूरी कर ली है.

https://www.instagram.com/p/CSQdTzPpu5n/?utm_source=ig_embed&ig_rid=aa8727f0-d8ac-44ef-97f4-7d0759092f64

यह फिल्म उनके प्रोडक्शन बैनर इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन और शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अंतर्गत बनाई गई है. फिल्म में आलिया के अलावा शेफाली शाह और विजय वर्मा भी नजर आएंगे.

आपको बता दें कि इसके अलावा आलिया के हाथ में कई बड़ी फिल्में हैं. इनमें संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, एसएस राजामौली की आरआरआर और अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं.

यह तीनों ही फिल्में बनकर तैयार हैं लेकिन कोरोना के कारण पिछले साल से रिलीज नहीं हो पाई है. प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा आलिया रणबीर कपूर के साथ अपने लव अफेयर की वजह से भी चर्चा में रहती हैं.

Related Articles

Back to top button