भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने रेड कलर की ड्रेस में दिया बोल्ड पोज ढाया कहर
भोजपुरी और छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा कभी अपने डांस, तो कभी अपनी बेहतरीन अदाकारी के कारण चर्चा में रहती हैं. मोनालिसा अक्सर अपनी बोल्ड और हॉट फोटोज की वजह से फैंस के बीच छाई रहती हैं. अभिनेत्री ने आज अपनी मेहनत के जरिए अलग पहचान बनी ली है. फैंस उनके हर अंदाज को देखना पसंद करते हैं.
भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार मोनालिसा अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो के चलते काफी सुर्खियों में रहती हैं.खासकर इंस्टाग्राम पर आपको उनकी एक से बढ़कर एक बोल्ड तस्वीर देखने को मिल जाएगी.
इस बीच उनकी कुछ तस्वीरों ने फैंस के बीच खलबली पैदा कर दी हैं. मोनालिसा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लग रही हैं.
इस फोटोशूट में मोनालिसा रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. जिसमें वह काफी हॉट और बोल्ड दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों में वह एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं.
फोटोज शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इन योर आईज..जस्ट अ मिनट.. रेड वेलवेट’. फैंस को मोनालिसा का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इस तस्वीर पर उनके फैन्स कमेंट कर जमकर तारीफें कर रहे हैं.
काम की बात करें तो इन दिनों मोनालिसा अपनी अपकमिंग वेबसीरीज धप्पा को लेकर चर्चा में हैं. इस वेब सीरिज में मोनालिसा के अलावा टीवी एक्टर दिशांक अरोड़ा, जय भानुशाली, साक्षी शर्मा जैसे स्टार्स भी लीड रोल में हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय मोनालिसा टीवी सीरियल ‘नमक इश्क का’ में नजर आ रही हैं. इस शो में उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही मोनालिसा नजर 1 और नजर 2 में भी नजर आई हैं. हालांकि उन्हें असल पहचान बिग बॉस 10 के जरिए मिली थी. इसके बाद वो टेलीविजन के चर्चित शो नच बलिए 8 में भी नजर आईं.