LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आएंगे बायोग्राफिकल वॉर फिल्म शेरशाह में नजर

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों के अफेयर की खबरें अक्सर चर्चा में छाई रहती हैं. हालांकि, अभी तक दोनों स्टार्स ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

अब दोनों स्टार पहली बार साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. सिद्धार्थ और कियारा बायोग्राफिकल वॉर फिल्म शेरशाह में नजर आने वाले हैं. ऐसे में दोनों फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.

सिद्धार्थ और कियारा अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. इस बीच सिद्धार्थ-कियारा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों स्टार रोमांटिक अवतार में नजर आ रहे हैं.

यह वीडियो, कियारा और सिद्धार्थ के फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. ये वीडियो खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया है. जिसमें वह अपनी फिल्म के गाने ‘रांझा पर कियारा आडवाणी संग रोमांटिक अवतार में नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर किए इस वीडियो में सिद्धार्थ कियारा को अपनी गोद में उठाते भी नजर आ रहे हैं. जिसे देखने के बाद दोनों के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

https://www.instagram.com/reel/CSR4kqGgyIp/?utm_source=ig_embed&ig_rid=67bd3dd9-a23e-4ffb-9401-664414fe3dd3

दोनों की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आ रही है. दोनों की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया है. यूजर्स कमेंट करते हुए कियारा और सिद्धार्थ की केमेस्ट्री की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो में कियारा पहले वॉक करते हुए आती हैं, वहीं सिद्धार्थ सड़क किनारे दीवार से टिककर खड़े रहते हैं. कियारा के आते ही ‘शेरशाह’ का सॉन्ग ‘रांझा’ बजने लगता है.

जिसके बाद सिद्धार्थ, कियारा को अपनी गोद में उठा लेते हैं. सिद्धार्थ ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘शेरशाह 12 अगस्त को एमजॉन प्राइम पर रिलीज हो रही है.’

बता दें, शेरशाह एक बायोग्राफिकल वॉर फिल्म है. जो कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है. फिल्म 12 अगस्त को एमजॉन प्राइम पर रिलीज होगी. इसमें सिद्धार्थ कियारा के साथ ही शिव पंडित, अनिल चरणजीत, निकितिन धीर, साहिल वैद्य भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

Related Articles

Back to top button