LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

क्या कांग्रेस नेता सचिन पायलट होंगे बीजेपी में शामिल जाने ?

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट अच्छे नेता हैं और वह अपने समकालीनों की तरह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.

अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा, ‘सचिन पायलट अच्छे नेता हैं. मेरा ऐसा मानना है कि वह भी भविष्य में जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे.’ अब्दुल्लाकुट्टी जयपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल होने आए थे.

बता दें कि सचिन पायलट के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तब भी लगी थीं, जब एक साल पहले उनके नेतृत्व में कुछ विधायकों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए थे.

हालांकि पायलट ने इस तरह की किसी भी संभावना को खुद सिरे से खारिज किया है. इसी साल जून में बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा था कि उन्होंने कथित तौर पर नाराज चल रहे कांग्रेस नेता से बीजेपी में शामिल होने के बारे में बात की थी.

इस पर तंज कसते हुए पायलट ने कहा था, ‘हो सकता है कि बीजेपी की नेता ने सचिन तेंदुलकर से बात की हो और बहुगुणा में उनसे बात करने की हिम्मत नहीं है.’ वहीं अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा कि यह झूठ है

कि बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ है. उन्होंने कहा, ‘यह झूठ है कि बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ है. हमारे आदरणीय आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रमुख (मोहन भागवत) स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि मुस्लिम एवं हिंदू एक हैं और उनका डीएनए भी एक ही है.’

वहीं कांग्रेस नेताओं ने अब्दुल्लाकुट्टी के बयान की आलोचना की है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व अध्यक्ष आबिद कागजी ने अब्दुल्लाकुट्टी के बयान को गुमराह करने वाला करार दिया है.

Related Articles

Back to top button