LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

गोरखनाथ मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को शिव भक्तों की उमड़ी भीड़

सावन के तीसरे सोमवार को शिव भक्तों की श्रद्धा शिव मंदिरों पर उमड़ पड़ी है. इस कोरोना काल में भक्त शिव की आराधना करते नजर आ रहे हैं. गोरखपुर से 25 किलोमीटर दूर स्थित पिपराइच कस्बे में मोटे शिव का बड़ा प्राचीन मंदिर है. यहां पर दूर-दराज से लोग पूजा-आराधना करने और मन्नत मांगने के लिए आते हैं.

भक्तों की हर मुराद इस शिव मंदिर में पूरी होती है. श्रद्धालु बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ शिव की पूजा आराधना करते हैं. दूरदराज से आने वाले मोटे शिव के दर्शन करने के लिए सावन में तीसरे सोमवार को मंदिर में आए हैं और हर-हर महादेव की जय घोष कर रहे हैं. यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मंदिर के पुजारी अखिलेश्वर शुक्ला बताते हैं कि, ये काफी प्राचीन मंदिर है. सावन में इस मंदिर का महत्व बढ़ जाता है. ये मंदिर काफी पुराना है. सावन के तीसरे सोमवार को यहां भक्तों की काफी आस्था उमड़ पड़ी है.

सावन माह महादेव को प्रिय है. भगवान शिव देवताओं में सबसे सरल और जल्द प्रसन्न हो जाने वाले देवता माने जाते हैं. भोलेनाथ की आराधना के लिए यूं तो पूरा सावन मास ही शुभ है

लेकिन उसमें भी सोमवार का विशेष महत्व है. माना जाता है कि इस दिन आपके सभी मनोरथ पूरे होते हैं. सावन के सोमवार को शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है.

Related Articles

Back to top button