LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

यस बैंक ने एफडी के दरों में किया ये संशोधन जाने ?

अगर आप भी बैंक में एफडी कराने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. यस बैंक ने एफडी के दरों में संशोधन कर दिया है. अगर आप भी यह बैंक में एफडी कराने जा रहे हैं

तो नए रेट्स चेक कर लें. नई ब्याज दरें 5 अगस्त से लागू हो गई है. बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्सड डिपॉजिट की सुविधा दी जाती है.

एफडी रेट्स में संशोधन के बाद यस बैंक 3.25 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी की दर तक ब्याज का फायदा दे रहा है. 7 से 14 दिन में मैच्योर होने वाली बैंक एफडी पर 3.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा 15 से 45 दिनों की बैंक एफडी पर 3.5 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है.

7 से 14 दिन 3.25 फीसदी

15 से 45 दिन 3.50 फीसदी

46 से 90 दिन 4 फीसदी

3 महीने से < 6 महीने 4.50 फीसदी

6 महीने से < 9 महीने 5 फीसदी

9 महीने से < 1 साल 5.25 फीसदी

1 साल < 18 महीने 5.75 फीसदी

18 महीने से < 3 साल 6.00 फीसदी

3 साल से < 5 साल 6.25 फीसदी

5 साल से <= 10 साल 6.50 फीसदी

सीनियर सिटीजन्स की ब्याज दरों की बात करें तो इन ग्राहकों को 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा का फायदा मिलता है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3.75 फीसदी से 7.25 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है. बैंक इन ग्राहकों को भी 7 से 10 साल तक की बैंक एफडी का फायदा दे रहा है.

Related Articles

Back to top button