LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

देश के प्रमुख शहरों में आज के पेट्रोल और डीजल के रेट

आज एक बार तेल कंपनियों ने लोगों को राहत दी है। लगातार 24वें दिन पेट्रोल और डीजल न तो सस्ता हुआ है और न ही महंगा। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर बरकरार हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल ऑल टाइम हाई 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है। आखिरी बार तेल की कीमतों 17 जुलाई को इजाफा हुआ था। देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में है।

1 अगस्त के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर केन्द्र सरकार 32.90 रुपये और राज्य सरकार 23.50 रुपये टैक्स वसूलते हैं। वहीं, डीजल पर केन्द्र सरकार 31.80 और दिल्ली सरकार 13.14 रुपये टैक्स के रुप में वसूलते हैं।

इसके अलावा माल भाड़ा और डीलर का कमीशन भी जुड़ता है। यही वजह है कि 41.24 रुपये का पेट्रोल दिल्ली में 101.62 रुपये का हो जाता है। 2020 में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई थी, लेकिन तब महामारी की वजह से केन्द्र सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दिया था।

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर113.21103.15
अनूपपुर112.78101.05
रीवा112.41100.71
इंदौर110.2898.76
भोपाल110.298.67
परभणी108.8997.1
जयपुर108.7199.02
मुंबई107.8397.45
बेंगलुरु105.2595.26
पटना104.2595.57
कोलकाता102.0893.02
दिल्ली101.8489.87
चेन्नई101.4994.39
लखनऊ98.9290.26
आगरा98.3289.96
चंडीगढ़97.9389.5
रांची96.6894.84
पोर्ट ब्लेयर85.2883.79

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल

और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Related Articles

Back to top button