उत्तराखंड

स्वामी शिवानंद का बड़ा बयान, कहा- गंगा पर क्यों कुछ नहीं बोलते RSS प्रमुख भागवत

मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हरिद्वार आकर संसद कर चले जाते हैं। लेकिन गंगा पर कुछ क्यों नहीं बोलते हैं। स्वामी शिवानंद ने सवाल उठाया कि राम मंदिर निर्माण की बात करने वाले भागवत को गंगा रक्षा को तप कर रहे सांनद क्यों नहीं नजर आते हैं।

उधर, अतिक्रमण के मामले में स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर सरकार और प्रशासन हाईकोर्ट के आदेश का पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं। दरअसल, आदेश में यह भी कहा गया है कि जिस अधिकारी के कार्यकाल में अतिक्रमण हुए, उन पर भी कार्रवाई हो, लेकिन अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

Related Articles

Back to top button