बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने वंदे मातरम का रिप्राइज्ड वर्जन किया लॉन्च
एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के म्यूजिक लेबल ‘जस्ट म्यूजिक’ ने टाइगर श्रॉफ के साथ ‘वंदे मातरम’ का रिप्राइज्ड हिंदी वर्जन लॉन्च किया है. ये गाना भारतीय रक्षा बलों और प्रत्येक भारतीय नागरिक को ट्रिब्यूट देने के लिए लॉन्च किया गया है. टाइगर श्रॉफ ने खुद इस गाने को गाया है. बतौर सिंगर ये उनका पहला सॉन्ग है.
जैकी भगनानी ने अपने सोशल मीडिया पर इस गाने की एक क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, “यह हमारे गौरवशाली राष्ट्र के रक्षा बलों और यहां के लोगों को समर्पित है. बड़े सम्मान और गर्व के साथ, हम आपको यह स्पेशल ट्रिब्यूट देते हैं. हैशटैग वंदेमातरम.”
वहीं, टाइगर श्रॉफ ने भी ‘वंदे मातरम’ सॉन्ग की एक छोटी वीडियो शेयर की और लिखा,”यह हमारे गौरवशाली राष्ट्र और इसके लोगों को समर्पित है. ऐसा करने के लिए यह एक अविश्वसनीय जर्नी रही है. बड़े सम्मान और गर्व के साथ, मैं आपके लिए अपना पहला हिंदी गीत हैशैटैग वंदेमातरम प्रस्तुत करता हूं. यह हमेशा बहुत खास और मेरे दिल के करीब रहेगा.”
वंदे मातरम गाने को लॉन्च करने से पहले टाइगर श्रॉफ थोड़ी देर के लिए लाइव हुए और फैंस से इस गाने को लेकर अपनी फीलिंग्स को शेयर किया. फैंस ने भी टाइगर को उनके पहले गाने के लिए बधाई दी और उनकी आवाज की तारीफ की.
वंदे मातरम’ म्यूजिक वीडियो पर टाइगर श्रॉफ की रुमर्ज गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने कमेंट किया, “इतनी खूबसूरत आवाज ने इसे चमका दिया.” जबकि रितेश देशमुख ने लिखा, “अद्भुत मेरे भाई …जय हिन्द.” दिशा की बहन खुशबू पाटनी, टाइगर की मां आयशा श्रॉफ, हिमेश रेशमिया, अरमान मलिक, अभिनेता सिद्धार्थ निगम समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर टाइगर को बधाई दी.