LIVE TVMain Slideजीवनशैलीदेश

अमरूद के पत्ते बालों के लिए है बेहद फायदेमंद बालों की सुंदरता में लाता है निखार

अमरूद सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है, ये तो आप जानते ही होंगे. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अमरूद के पत्ते बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं और इनके इस्तेमाल से बालों को काला, घना, लम्बा और मुलायम बनाया जा सकता है?

अगर आपको जानकारी नहीं है तो आइये हम बताते हैं, कि अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल बालों की ग्रोथ, लेंथ और सुंदरता को बढ़ाने के लिए किस तरह से किया जा सकता है.

बालों को लम्बा, काला घना और मुलायम बनाने के लिए आप इसका इस्तेमाल पेस्ट बनाकर कर सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले अमरूद के कुछ पत्तों को लेकर इनको धो कर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. फिर इनको मिक्सी में डाल कर बारीक पीसकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें.

अब इस पेस्ट को हेयर कलर ब्रश की मदद से अपने स्कैल्प और बालों की लेंथ पर लगाएं. इसके बाद पांच मिनट तक उंगलियों की मदद से स्कैल्प की मसाज करें और फिर इसको आधे घंटे तक ऐसे ही लगा रहने दें. उसके बाद कोई माइल्ड शैम्पू कर लें.

बालों की ग्रोथ, लेंथ और खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप बालों पर अमरूद के पत्तों का पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप मुठ्ठी भर अमरूद के ताज़े पत्ते लें फिर इनको साफ पानी से धो लें.

अब किसी बर्तन में लगभग एक लीटर पानी उबलने के लिए रखें और इसमें अमरूद के पत्ते डाल दें. इस पानी में जब उबाल आ जाये तो इसको दो मिनट तक धीमी आंच पर और उबलने दें. इसके बाद गैस बंद कर दें और पानी को ठंडा होने के लिए रख दें.

जब पानी ठंडा हो जाये तो इसको छान कर किसी दूसरे बर्तन में कर लें. अब अमरूद के इस पानी को हेयर कलर ब्रश की मदद से बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगायें, फिर पांच मिनट तक हल्के हाथों से सर की मसाज करें. इसके बाद एक घंटे तक इसको ऐसे ही लगा रहने दें फिर सादे पानी से सर धो लें.

इस पेस्ट को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में कटे हुए अमरूद के पत्ते लें. फिर इसको मिक्सी में पीसकर बारीक पेस्ट बना लें और एक बर्तन में रख लें. इसके बाद एक मीडियम साइज़ का प्याज़ लें, और इसको छीलकर मिक्सी में बारीक पीसकर पेस्ट बना लें

और इसका रस छानकर रख लें. अब अमरूद के पत्तों के पेस्ट और प्याज़ के रस को आपस में मिक्स कर लें. इसके बाद इसमें एक चम्मच नारियल का तेल भी मिला लें और सबको अच्छी तरह से आपस में मिक्स कर लें.

अब इस पेस्ट को हेयर कलर ब्रश या उंगलियों की मदद से अपने स्कैल्प पर लगाएं और पांच मिनट तक धीरे-धीरे मसाज करें. इसको आधे घंटे तक ऐसे ही लगा रहने दें फिर शैम्पू कर लें

Related Articles

Back to top button