Main Slideउत्तर प्रदेश
एयरफोर्स डे की तैयारी में जुटा वायुसेना का विमान UP के बागपत में क्रैश

उत्तर प्रदेश के बागपत में शुक्रवार सुबह वायुसेना का एक छोटा विमान क्रैश हो गया. इसमें दो पायलट सवार थे. हादसे के बाज दोनों पायलट सुरक्षित हैं.
इस विमान ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन बागपत में ये विमान क्रैश हो गया. ये विमान बागपत के खेतों वाले इलाके में क्रैश हुआ है. ये प्लेन एयरफोर्स डे की तैयारी में जुटा था. इस हादसे के बाद वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं.