LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

साउथ सिनेमा की अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने बिकिनी में जबर्दस्त तस्वीरें की शेयर

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी साउथ सिनेमा की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करते हुए हंसिका ने अल्लू अर्जुन की फिल्म देसमुदुरु (2007) से अपनी शुरुआत की थी.

ये फिल्म एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. उसके बाद हंसिका ने तेलुगु और तमिल सिनेमा के कई टॉप स्टार्स के साथ भी काम किया. हाल ही में एक्ट्रेस ने मालदीव में छुट्टियां बिताकर अपना 30वां बर्थडे मनाया और बिकिनी में जबर्दस्त तस्वीरें भी शेयर की हैं.

हंसिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मालदीव के नीले पानी के बीच अपनी बिकनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए खुद की फोटो साझा की है. एक्ट्रेस एक फोटो में बाहर खड़ी हैं. उन्होंने अपने लुक को डार्क शेड्स के साथ स्टाइल किया था.

https://www.instagram.com/ihansika/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2edd9351-09e4-473e-95dd-7dbed409f3dc

एक फोटो में वो नीले रंग की ट्राउजर पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जिसमें एक ब्रैलेट क्रॉप टॉप है जो उनके मिड्रिफ को दिखा रहा है. हंसिका की ये सभी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं. साथ ही फैन्स हंसिका की सभी फोटोज पर अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो हंसिका अगली बार यू.आर. द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म में दिखाई देंगी. फिल्म में श्रीकांत, सनम शेट्टी, करुणाकरण, थम्बी रमैया और सिम्बु कैमियो एंट्री लेते हुए दिखाई देंगे. उम्मीद की जा रही है कि सिनेमाघरों के खुलने के बाद फिल्म रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/ihansika/?utm_source=ig_embed&ig_rid=bc070017-bbbe-431c-9a8e-6e65f4711d0b

हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दूरदर्शन के टीवी शो शाका लाका बूम बूम से की थी. इसके बाद वो कई टीवी शोज में नजर आईं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हंसिका फिल्म कोई मिल गया में भी नजर आ चुकी हैं

Related Articles

Back to top button