LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार में हुई कोरोना के एक्टिव केसों के संख्या 272

बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या में हर दिन कमी आ रही है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कुल 43 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं 16 जिले ऐसे हैं जहां से एक भी मरीज नहीं मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव केसों के संख्या 272 हो गई है. वहीं, गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में कुल 1,51,482 लोगों का टेस्ट किया गया है.

गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार मधुबनी में सबसे अधिक छह नए मामले सामने आए हैं जबकि राजधानी पटना में सिर्फ चार नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा जिस जिले से भी मरीज मिले हैं

वहां की संख्या इससे कम ही है. जिन जिलों से एक भी मामले नहीं आए उनमें अरवल, बक्सर, ईस्ट चंपारण, गया, गोपालगंज, कैमूर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सुपौल, वेस्ट चंपारण और वैशाली शामिल हैं.

स्वस्थ हुए मरीज- 47
कोविड की जांच- 1,51,482
अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,15,450
रिकवरी रेट- 98.63 फीसद
एक्टिव मरीज- 272

बता दें कि बिहार में अब लगभग हर दिन 40 से 50 के बीच ही नए मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं. बीते बुधवार को भी सिर्फ 47 मरीज मिले थे. बिहार में एक्टिव केसों की संख्या कम होने के पीछे यह भी एक वजह है कि नए मरीजों से ज्यादा संख्या स्वस्थ होने वालों की है. गुरुवार को 43 नए केस मिले जबकि 47 लोग स्वस्थ हुए हैं.

Related Articles

Back to top button