LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश : गौतमबुद्धनगर के मूंजखेड़ा गांव में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर के मूंजखेड़ा गांव में कुछ दिन पहले हुई डकैती के मामले में जिला पुलिस ने गुरुवार की रात को मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी हुई रकम में से 60 हजार रुपये की नकदी, सोने की छह अंगूठियां, एक सोने की चेन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस आदि बरामद किया है.

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि कथित डकैतों ने थाना दनकौर क्षेत्र के गांव मूंजखेड़ा में रहने वाले लोकेश शर्मा के घर पर नौ अगस्त की रात डकैती की थी. साथ ही विरोध करने पर शर्मा के बेटे संदीप को छत से फेंक दिया था.

अपर उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीणों ने एक बदमाश सोनू को मौके से पकड़ लिया था और अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे. उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात को थाना दनकौर पुलिस सलारपुर के पास वाहनों की जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस दल पर कथित रूप से गोलीबारी कर दी. उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जो राहुल नामक बदमाश के पैर में लगी है.

पांडे के मुताबिक, घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मौके से दो बदमाश भाग गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनका पीछा करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button