LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में आये कोरोना के बीते 24 घंटे में 9 मरीज सामने

मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजों के ताजा आंकड़े जारी किए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 9 मरीज सामने आए हैं. इनमें ग्वालियर-इंदौर में 3-3, भोपाल में 2 और जबलपुर में 1 पॉजिटिव मिला है. प्रदेश की राजधानी में नेहरू नगर की एक महिला और जहांगीराबाद का एक व्यक्ति संक्रमित मिला.

नेहरू नगर में संक्रमित महिला सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की पत्नी बताई जा रही है. इसके कुछ दिन पहले डॉक्टर के परिवार में एक अन्य केस मिला था. इसके बाद कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग में उनकी पत्नी भी संक्रमित मिली हैं. वहीं, जहांगीराबाद का एक व्यक्ति रेंडम टेस्टिंग में पॉजिटिव निकल आया. उसके कॉन्टैक्ट ट्रेस किए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीज मिलना शुरू हो गए हैं. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में 36 कोरोना संक्रमित मिले. इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 15, भोपाल में 11, जबलपुर में 6 और ग्वालियर में 4 केस मिले.

Related Articles

Back to top button