LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने हरे रंग के लहंगे में ढाया कहर

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज भी लाखों दिलों पर राज करती हैं. फिलहाल माधुरी दीक्षित डांस दीवाने 3 के सेट पर वापस आ गई हैं. वहीं उनके कमबैक लुक ने एक बार फिर सभी को पुराने दिनों की याद दिला दी है. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी रहा है.

माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर और वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह डांस दीवाने 3 के सेट पर दिखाई दे रही हैं. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. तस्वीर में वह हरे रंग का लहंगा पहने दिखाई दे रही है. माधुरी स्लीवलेस एम्ब्रॉयडरी लेस चोली में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ काफी आकर्षक लग रही हैं.

https://www.instagram.com/madhuridixitnene/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5dace5c3-6a3b-4765-bef2-67cce0ad2928

वहीं इसमें सभी को चौंकाने वाली बात यह है कि इस लहंगे की कीमत तकरीबन एक लाख 95 हजार तक है. इसकी जानकारी डिजाइनर की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है.

माधुरी दीक्षित ने आउटफिट के साथ मनोज और देव ज्वैलरी के मैचिंग ड्रॉप्स, गोयनका इंडिया के एमराल्ड ब्रेसलेट्स और रिंग्स के साथ पहना है. उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर तकरीबन 14 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.

https://www.instagram.com/madhuridixitnene/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5ba2f49e-58ab-44e0-9eed-35150bb8b59a

फिलहाल माधुरी दीक्षित ‘फाइंडिंग अनामिका’ के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस सीरीज में माधुरी एक ग्लोबल सुपरस्टार की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो अचानक गायब हो जाती हैं. माधुरी के अलावा इस सीरीज में संजय कपूर और मानव कौल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

https://www.instagram.com/madhuridixitnene/?utm_source=ig_embed&ig_rid=06b57288-7092-4315-a37e-ceeddfa8ab21

Related Articles

Back to top button