LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश के वीकेंड लॉकडाउन में योगी सरकार की ढील आज खुलेंगी दुकाने

कोरोना संक्रमण के कारण यूपी में लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन में योगी सरकार ने ढील दी है. इसके तहत शनिवार को लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है. आज से पूरी यूपी में शनिवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा.

यानी बाकी दिनों की तरह शनिवार को भी लोग अपने जरूरी काम निपटा सकेंगे. हालांकि, योगी सरकार ने अभी रविवार को लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला लिया है.

दरअसल, यूपी में कोरोना के मामलों में काफी हद तक कमी देखी जा रही है. कोरोना के मामले रोजाना अब सिर्फ दहाई की संख्या में ही सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार ने जनता को राहत देने का फैसला लिया था. इसके तहत अब सिर्फ रविवार को ही वीकएंड लॉकडाउन के तहत दफ्तर और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

नए आदेश के मुताबिक, अब सोमवार सुबह 6 बजे से शनिवार रात 10 बजे तक व्यापारिक गतिविधियों की इजाजत होगी. राज्य सरकार ने जुलाई में दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक बाजार,

दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी गई थी, जबकि शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी के दिन थे.

नए आदेश के मुताबिक, अब शनिवार को भी दुकानें व बाजार खुल सकेंगे. साथ ही लोग अब शनिवार के दिन भी मॉल जाकर शॉपिंग कर सकते हैं. यूपी में मॉल को पहले सोमवार से शुक्रवार तक की ही खोलने की इजाजत थी. शनिवार को लॉकडाउन खत्म होने के बाद लोगों को राहत जरूरी मिली है.

शनिवार को लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस दिन मेट्रो सेवा भी संचालित हो सकेगी. नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) ने शुक्रवार को कहा कि अब नोएडा से ग्रेटर नोएडा रूट पर चलने वाली एक्वा लाइन की मेट्रो रेल का संचालन शनिवार को भी किया जाएगा.

आज से यह सेवा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी. एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अब मेट्रो रेल सोमवार से शनिवार तक चलेगी. उन्होंने बताया कि एनएमआरसी रविवार को अभी ट्रेन संचालित नहीं करेगी.

Related Articles

Back to top button