LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

उत्तर प्रदेश : आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में हुई डकैती के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

यूपी के आगरा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कमला नगर क्षेत्र में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में हुई डकैती के मुख्य आरोपी नरेंद्र लाला को सोने के आभूषण बेचने में सहयोग करने वाले उसके दो और साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि लाला का अभी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है और वह गिरफ्त से बाहर है. कमलानगर के थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान एटा निवासी केशव यादव और संजय कुमार के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि दोनों ने डकैती के बाद जेवरात बेचने में लाला की मदद की थी.

गौरतलब है कि डकैती का मुख्य आरोपी नरेंद्र लाला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस के सामने परेशानी ये भी है कि अभी तक इस डकैती में करीब साढ़े 4 किलो सोना बरामद नहीं हुआ है और ऐसा माना जा रहा है

कि ये सोना नरेंद्र उर्फ लाला के पास है. आगरा रेंज के आईजी नवीन अरोरा के मुताबिक कई टीमें लगी हुई हैं, लगातार दबिश जारी है और जल्द ही नरेंद्र उर्फ लाला पुलिस के शिकंजे में होगा और इसके लिए नए सिरे से रणनीति बनाई जा रही है.

Related Articles

Back to top button