बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन स्टारर ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई को लॉन्च हुआ था,
जिसके बाद से ही फैस बेसब्री से फिल्म आने का इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म की रिलीज के खास मौके पर अजय देवगन ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है.
‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ की रिलीज के बाद देश के रक्षा मंत्री से खास मुलाकात की एक तस्वीर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
तस्वीरों में अजय देवगन और राजनाथ सिंह को बातचीत करते देखा जा सकता है. अजय देवगन ने तस्वीरों के माध्यम से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद दिया है.
अजय देवगन ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा ‘भारत के माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने मेरी फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ के कुछ सीन देखे.
इस फिल्म में 50 साल पहले पाकिस्तान की ओर से भुज एयरबेस पर हुए हमले की कहानी दिखाई गई है. जिसे लेकर मैं काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं. जय हिंद.
https://twitter.com/ajaydevgn/status/1426186331986694146?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1426186331986694146%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fajay-devgan-has-a-special-meeting-with-defense-minister-rajnath-singh-1953654
अजय देवगन के साथ ही राजनाथ सिंह ने भी अपनी मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर उन्हें फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं. तस्वीर शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता अजय देवगन से मुलाकात हुई.
वह एक बेहतरीन अभिनेता और एक अच्छे इंसान हैं. उन्होंने 1971 के युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के वीरतापूर्ण प्रयासों को दर्शाते हुए एक फिल्म बनाई है. मैं उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं.’
Met with renowned Hindi Film actor @ajaydevgn today. He is a wonderful actor and a good human being. He has made a film depicting the heroic efforts of the Indian Armed Forces during the 1971 war. I wish him success in his future endeavours. pic.twitter.com/8WjYtWIK1S
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 13, 2021
बता दें कि भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया की कहानी मुख्यतः भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक (अजय देवगन) के बहादुरी और दूरदर्शी फैसलों की बात करती है. जब पाकिस्तानी हमले से डर कर हवाई पट्टी बनाने वाले इंजीनियर भाग गए,
दर्जनों सैनिक घायल होकर अस्पताल पहुंच गए तो उन्होंने पास के गांव के करीब 300 स्त्री-पुरुषों की मदद से रातोंरात फिर से हवाई पट्टी तैयार करा दी. जिससे सैनिकों को लाया वायुसेना का विमान उतर सका और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया.