LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदिल्ली एनसीआरदेश
मुख्यमंत्री ने देश के बँटवारे के विस्थापितों के संघर्ष और बलिदान की स्मृति में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने देश के बँटवारे के विस्थापितों के संघर्ष और बलिदान की स्मृति में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के आयोजन से राष्ट्रीय एकता और अखण्डता सुदृढ़ होगी, सामाजिक सद्भाव बढ़ेगा और मानवीय संवेदनाओं को मजबूती मिलेगी। यह दिवस भेदभाव, वैमनस्य तथा दुर्भावना को खत्म करने के लिए देशवासियों को प्रेरित करेगा।