LIVE TVMain Slideदेशविदेश

हैती में आया 7.2 की तीव्रता से भूकंप हुआ भारी नुकसान

हैती में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने शनिवार को बताया कि हैती में भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी, जिसके कारण कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. भारतीय समय के मुताबिक हैती में शाम 5:59 बजे भूकंप आया है. भूकंप के झटके काफी तेज थे.

रिक्टर स्केल पर हैती में आए भूकंप की तीव्रता 7.2 आंकी गई है. भूकंप का केंद्र पोर्ट-औ-प्रिंस, हैती से 118 किमी पश्चिम में था. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि शनिवार

को हैती में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया है. जिससे आपदाग्रस्त कैरेबियाई राष्ट्र के पश्चिम में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. वहीं भूकंप के कारण कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है.

धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है. इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर के नाम से जाना जाता है. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है.

इसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है. ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर हिलती-डुलती रहती हैं. जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिलने लगती है तो उसे भूकंप कहते हैं.

ये प्लेट क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं. इसके बाद वह स्थिर रहते हुए अपनी जगह तलाशती हैं इस दौरान एक प्लेट दूसरी प्लेट के नीचे आ जाता है.

भूकंप की तीव्रता का अंदाजा केंद्र (एपीसेंटर) से निकलने वाली ऊर्जा की तरंगों से लगाया जाता है. इन तरंगों से सैकड़ों किलोमीटर तक कंपन होता है और धरती में दरारें तक पड़ जाती है.

अगर भूकंप की गहराई उथली हो तो इससे बाहर निकलने वाली ऊर्जा सतह के काफी करीब होती है, जिससे भयानक तबाही होती है. लेकिन जो भूकंप धरती की गहराई में आते हैं उनसे सतह पर ज्यादा नुकसान नहीं होता. समुद्र में भूकंप आने पर ऊंची और तेज लहरें उठती है, जिसे सुनामी भी कहते हैं.

Related Articles

Back to top button