लखनऊ, अयोध्या प्रतापगढ़ का सफर एक सितंबर से होगा महंगा
रोडवेज की साधारण और एसी बसों से लखनऊ, अयोध्या प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बस्ती, बहराइच का सफर एक सितंबर से महंगा हो जाएगा। इसके लिए विभाग ने प्रस्तावित रूटों पर किराए की सूची जारी कर दी है।
चंद्रशेखर आजाद सेतु (फाफामऊ पुल) की मरम्मत की जानी है। इसके लिए एक सिंतंबर से 30 सितंबर तक रूट डायवर्जन किया जाएगा। इसकी वजह से लखनऊ रूट पर 27 किलोमीटर और अयोध्या रूट पर 21 किलो मीटर की दूरी भी बढ़ेगी।
इसलिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से प्रस्तावित किराया सूची जारी की गई है। लखनऊ जाने वाली बसें शास्त्री ब्रिज होकर सहसों बाईपास पहुंचेंगी।
यहां से हाईवे से नवाबगंज के रास्ते लालगोपालगंज, कुंडा व रायबरेली होकर जाएगी। वहीं, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, बहराइच व बस्ती जाने वाली बसें भी शास्त्री ब्रिज से सहसों जाएगी।
फिर शिवगढ़, सोरांव, मऊआएमा होकर निकाली जाएंगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन ने बताया कि दूरी बढ़ने से डीजल का खर्च अधिक बढ़ेगा जिस कारण किराया बढ़ रहा है।
साधारण बस का किराया
पुराना – प्रस्तावित
लालगोपालगंज- 50 रुपये – 86रुपये
कुंडा- 71 रुपये -104रुपये
रायबरेली- 148 रुपये -182 रुपये
लखनऊ- 246 रुपये – 280 रुपये
सोरांव- 30 रुपये-56 रुपये
मऊआइमा- 42 रुपये -68 रुपये
प्रतापगढ़ – 77 रुपये -100 रुपये
सुल्तानपुर – 129 रुपये -152 रुपये
अयोध्या – 223 रुपये – 249 रुपये
गोंडा – 276 रुपये – 299 रुपये
बस्ती- 302 रुपये -325 रुपये
बहराइच- 366 रुपये -389 रुपये
एसी बस का किराया
पुराना – प्रस्तावित
लालगोपालगंज -64 रुपये – 109 रुपये
कुंडा- 90 रुपये -133 रुपये
रायबरेली – 191 रुपये – 234 रुपये
लखनऊ- 318 रुपये – 360 रुपये
प्रतापगढ़- 99 रुपये – 128 रुपये
सुल्तानपुर – 167 रुपये – 196 रुपये
अयोध्या- 290 रुपये – 321 रुपये
बस्ती- 391 रुपये – 420 रुपये