मौसम विभाग : 19 से 21 अगस्त तक हरियाणा में होगी तेज बरसात

हरियाणा में अगस्त में काफी कम बारिश हुई है. इन दिनों लोग गर्मी से काफी परेशान हैं. पसीने वाली गर्मी से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब मौसम का मिजाज बदलने वाला है.
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 19 से 21 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज बरसात तो कहीं पर बूंदाबांदी हो सकती है. मानसून की अच्छी बरसात के लिए अगस्त माना जाता है,
लेकिन इस महीने में अब तक उम्मीद के अनुरूप बारिश नहीं हुई है. इस महीने में बरसात की कमी देखने को मिली है, लेकिन यह सूखा 19 अगस्त से खत्म हो सकता है.
बता दें कि जुलाई और अगस्त मुख्य मानसून महीने हैं जो मौसमी बरसात का 62 प्रतिशत योगदान करते हैं. जुलाई में अमूमन 285.3 मिमी और अगस्त में 258.3 मिमी औसत बरसात मानी जाती है.
880.6 मिमी बरसात के साथ मानसून के मौसम की लंबी अवधि का औसत (एलपीए) जुलाई और अगस्त के दौरान इसके प्रदर्शन पर भारी पड़ता है. जून ने बारिश की अच्छी शुरुआत हुई थी. यह बरसाती महीना 10 प्रतिशत की अधिकता के साथ समाप्त हुआ था.
हालांकि, जुलाई के पहले 10 दिनों के दौरान लंबे ब्रेक के कारण इन शुरुआती समय में दिक्कतें आई थीं. अगले दो सप्ताह के दौरान रिकवरी के बावजूद महीना सात प्रतिशत की कमी के साथ बीत गया. सीजन की पहली छमाही 452 मिमी के औसत के मुकाबले 449 मिमी बरसात दर्ज करके समाप्त हुई है.
मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह के दौरान बरसात में मामूली सुधार के संकेत हैं. एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और दक्षिण ओडिशा के आसपास के तटीय भागों और
उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. यह मौसम प्रणाली ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को कवर करते हुए मध्य भागों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगी.