LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बिग बॉस के घर के बाहर किया बड़ा ड्रामा

अभिनेत्री, डांसर और ड्रामा क्वीन के टाइटल से मशहूर राखी सावंत का लेटेस्ट अंदाज बेहद सुर्खियों में बना हुआ है. राखी सावंत हाल ही में स्पाइडर माता के रुप में बिग बॉस के घर के बाहर पहुंच गई और खूब ड्रामे किए. घर के बाहर हंगामा करते राखी के तमाम वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

सामने आए वीडियो और तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान राखी ने डांस किया और कैमरे के सामने कई और अजीबो-गरीब हरकतें करती नजर आईं. राखी का ये अंदाज किसी को पसंद आया तो किसी ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

https://www.instagram.com/manav.manglani/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1aaf0049-c482-4cba-bbfc-beed04b0ce18

दरअसल, राखी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो खुद को स्पाइडर वुमन बता रही हैं. बताया जा रहा है कि राखी बिग बॉस के मेकर्स से अपील करती दिखाई दीं. हालांकि राखी का ये हंगामा और अंदाज कई लोगों को एंटरटेनिंग लग रहा है तो कई लोगों ने राखी के ट्रोल भी किया है.

वीडियो में राखी को गद्दे पर लेटकर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है, इसमें वह कहती हैं, ‘बिग बॉस मुझे बुला लो बिग बॉस. आपने मुझसे वादा किया था.’ राखी के ये वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. इन वीडियोज पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. राखी के गले में एक मोटी सी फेक गोल्ड चेन देखी जा सकती है.

Related Articles

Back to top button