डांस दीवाने 3 के अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल के डांस के दीवाने हुए फैंस
डांस दीवाने 3 के अपकमिंग वीकेंड एपिसोड निश्चित रूप से अपनी लव स्पेशल थीम के कारण खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस हफ्तेआने वाला एपिसोड मनोरंजन से भरपूर होगा क्योंकि शो का हर कंटेस्टेंट बेहतरीन परफॉर्मेंस देनें के लिए एक दम तैयार है.
आपको बता दें, इस हफ्ते डांस दीवाने के एपिसोड में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल गेस्ट के रूप में दिखाई देंगे. लेकिन इस से भी मज़ेदार बात ये है कि दोनों हम्मा हम्मा गाने पर अपने रोमांटिक डांस के साथ मंच पर आग लगा देंगे.
डांस दीवाने के आने वाले एपिसोड में देखा जाएगा कि बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रह चुके शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला शो की शोभा बढ़ाएंगे. उन्हें स्पेशल जज की सीटों पर एक साथ बैठाया जाएगा.
प्रोमो में हम देख सकते हैं कि माधुरी दीक्षित शहनाज़ से पूछती हैं कि उनको आदर्श लड़का कौन लगता है, जिस पर वो शरमाते हुए कहती हैं कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला पसंद हैं. बाद में दोनों का डांस दीवाने के मंच पर एक रोमांटिक डांस भी देखने को मिलेगा.
https://www.instagram.com/colorstv/?utm_source=ig_embed&ig_rid=382f06c7-0395-464e-8219-f47231c1d9d5
डांस दीवाने 3 के इस लव स्पेशल एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल के सभी फैन्स के लिए ये खास एपिसोड है. शो के हर कंटेस्टेंट अपने शानदार डांस से सभी का दिल जितेंगे. माधुरी दीक्षित को सबसे अच्छी वो परफॉर्मेंस लगेगी जिसमें एक व्कुयक्त्तेति और उसके कुत्ते के बीच प्यार और केयर का थीम रखा गया था.