अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी ने साड़ी पहन कराया बोल्ड फोटोशूट
एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बंगाली फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी सफल पहचान बना ली है. स्वास्तिका अपनी रियल लाइफ में काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं.
वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने ग्रीन साड़ी में खुद की कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की है. जो उन्हें मंत्रमुग्ध कर रही हैं.स्वास्तिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बोल्ड फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
जो फैन्स को दीवाना बना रही हैं. इन तस्वीरों में वो ग्रीन साड़ी में नजर आ रही हैं. जिसमें वो काफी सुंदर लग रही हैं.इस फोटोशूट की खास बात ये है कि स्वास्तिका ने इस बार साड़ी के साथ ब्लाउज नहीं पहना है.
साड़ी के साथ वो ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी पहने नजर आ रही हैं.बिना ब्लाउज के भी स्वास्तिका ने बड़ी ही खूबसूरती से साड़ी को कैरी किया है. उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए नेकलेस के अलावा बाजूबंद भी पहना है.
स्वास्तिका इन तस्वीरों में बेहद ही हॉट और स्टाइलिश लग रही हैं. उनके फैंस को भी उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि उनकी ये तस्वीरें काफी वायरल भी हो रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए स्वास्तिका ने कैप्शन में लिखा कि, अपने हैंडल्स से प्यार करो, हम ऐसे देश में रहते हैं जहां ग्लैमर इंडस्ट्री में लोग खूबसूरती को लेकर अवास्तविक मानक सेट करते हैं और सोसाइटी से उम्मीद की जाती है
लोग उन्हें फॉलो करें. ऐसे मानक मेरे लिए कोई मायने नहीं रखते. हर कोई खूबसूरत है, इस कैप्शन की परिभाषा खोजिए. ये आपकी अपनी आस्था पर निर्भर करता है.वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वास्तिका मुखर्जी को आखिरी बार फिल्म दिल बेचारा में देखा गया था.