सोनिया और राहुल गांधी ने दी राजीव गांधी को उनकी 77वीं जयंती पर श्रद्धांजलि
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 77वीं जयंती है. दिल्ली में आज राजीव गांधी के समाधि स्थल वीर भूमि पर कांग्रेस ने कई कार्यक्रम रखे हैं. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा कई बड़े नेताओं ने राजीव को श्रद्धांजलि दी है.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके राजीव गांधी को याद किया है.राजीव गांधी की 77वीं जयंती के मौक पर कांग्रेस ने आज सुबह 7.30 बजे राजीव गांधी के समाधि स्थल वीर भूमि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया.
बता दें कि राजीव का जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ था. भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के पुत्र और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पौत्र
Delhi | On the birth anniversary of former prime minister Rajiv Gandhi, son Rahul Gandhi pays tribute to him at Veer Bhumi pic.twitter.com/HOTEEdhNCd
— ANI (@ANI) August 20, 2021
और भारत के नौवें प्रधानमंत्री. राजीव गांधी भारत की कांग्रेस (इ) पार्टी के अग्रणी महासचिव (1981 से) थे और अपनी मां की हत्या के बाद भारत के प्रधानमंत्री (1984-1989) बने.
40 साल की उम्र में देश के सबसे युवा और नौवें प्रधानमंत्री होने का गौरव हासिल करने वाले राजीव गांधी “आधुनिक भारत के शिल्पकार” कहे जा सकते हैं. वह पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने देश में तकनीक के प्रयोग को प्राथमिकता देकर कंप्यूटर के व्यापक प्रयोग पर जोर डाला.
भारत में कंप्यूटर को स्थापित करने के लिए उन्हें कई विरोधों और आरोपों को भी झेलना पड़ा, लेकिन अब वह देश की ताकत बन चुके कंप्यूटर क्रांति के जनक के रूप में भी जाने जाते हैं.