LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

राजधानी रायपुर में बढ़ा डेंगू का खतरा आये 18 नए मरीज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब हर दिन 18 से 20 डेंगू के मरीज निकल रहे हैं. 1 जनवरी से 19 अगस्त तक डेंगू के मरीजों की संख्या अकेले रायपुर में ही 233 हो गई है. इनमें से ज्यादातर मरीज जून महीने से ही हैं.

शहर में डेंगू के जो मामले सामने आए हैं, उनमें राम कुंड पारा, राम सागर पारा और पुरानी बस्ती से अभी रोज प्रभावित निकल रहे हैं. वहीं बैरन बाजार की झुग्गी बस्तियों में अब इसके मरीज सामने आने लग गए. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच डेंगू के कहर से राजधानी के लोग परेशान हैं. बीते गुरुवार को डेंगू को 18 नए मरीज मिले.

रायपुर शहर में जिन जगहों से नए मरीज आ रहे, उसमें गीतांजलि नगर, तात्यापारा, देवेन्द्र नगर, रामसागर पारा, सत्ती बाजार, डीडी नगर, राजकुमार कॉलेज, माना कैंप, बैरन बाजार,

पंडरी, शक्ति नगर, अवंती विहार, राम कुंड पारा, गुढियारी, लोधिपरा, कृष्णा नगर,छत्तीसगढ़ नगर और पुरानी बस्ती शामिल है. इन इलाकों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.

हालांकि स्वास्थ्य विभाग और निगम के अधिकारियों का दावा है कि लगातार सफाई के साथ एंटी लार्वा छिड़काव की दिशा में काम किया जा रहा है. इन इलाकों में घर घर जाकर अपील की जा रही है कि वे कूलर का पानी साफ करें,

अपने आसपास पानी जमा न होने दें. जोन वाईज शिविर लगाए जा रहे हैं. जबकि प्रभावित इलाके के लोग निगम पर उदासीनता के आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि जो नगर निगम चला रहे हैं वो बड़े चेहरे पूछने तक नहीं आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button