LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की जनआशीर्वाद यात्रा में कोरोना के नियमो का उलंघन करने को लेकर हुई FIR दर्ज

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की जनआशीर्वाद यात्रा में कोरोनो नियमों की अनदेखी करने के मामले में मुंबई पुलिस 19 एफआईआर दर्ज की हैं. नारायण राणे ने कल मुंबई में ये जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी.

ये यात्रा शहर के अलग अलग इलाकों से गुजरी थी. मुंबई पुलिस के सूत्रों की मानें तो इस जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कोरोना के नियमो का पालन नहीं किया गया था.

पुलिस का कहना है कि, मुंबई में अब कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में इस तरह नियमों की अनदेखी यहां के हालात दोबारा बिगाड़ सकती है.

महाराष्ट्र सरकार की ‘ब्रेक द चेन’ मुहिम के तहत लोगों के लिए कोरोना के नियमों का पालन करना अनिवार्य है. लेकिन कल की इस जन आशीर्वाद यात्रा ने इन अभी नियमों को ताक पर रख दिया.

जानकारी के अनुसार मुंबई के अलग अलग इलाकों में इस जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान कोरोनो नियमों की अनदेखी के 19 मामले दर्ज किए गए हैं.

इनमें से दादर पुलिस स्टेशन में एक मामला, माहिम पुलिस स्टेशन में तीन मामले, चेंबुर पुलिस स्टेशन में एक मामला, शिवाजीपार्क पुलिस स्टेशन में एक मामला, गामदेवी पुलिस स्टेशन में एक मामला, गोवंडी पुलिस स्टेशन में दो मामले,

आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एक मामला, कालाचौकी पुलिस स्टेशन में एक मामला, अग्रिपाड़ा पुलिस स्टेशन में तीन मामले, सहार पुलिस स्टेशन में एक मामला, सायन पुलिस स्टेशन में दो मामले और विलेपार्ले और खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन में एक-एक मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button